Advertisement
27.5 लाख की ठगी पिता-पुत्र हिरासत में
गोमो. जीतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्यदेव लाल गुप्ता द्वारा माइंस में पार्टनर बनाने के नाम पर 27.5 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. गोमो, गिरिडीह तथा गया के लोग उनके शिकार बने हैं. इस संबंध में गोमो के इमरान खान ने हरिहरपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जीतपुर […]
गोमो. जीतपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सत्यदेव लाल गुप्ता द्वारा माइंस में पार्टनर बनाने के नाम पर 27.5 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. गोमो, गिरिडीह तथा गया के लोग उनके शिकार बने हैं. इस संबंध में गोमो के इमरान खान ने हरिहरपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जीतपुर पंचायत के मुखिया सतीश कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण दो-तीन दिन पहले मेरे पास इस मामले को लेकर आये थे. उन्होंने बुधवार को बैठक की तिथि तय कर सभी को अांबेडकर भवन बुलाया था. पंसस गुप्ता बैठक में नहीं आये. गया के मानपुर निवासी प्रकाश लाल ने बताया कि निमियांघाट थाना क्षेत्र में माइंस में रुपये लगाने के नाम पर मुझसे नौ लाख, गिरिडीह के राजधनवार (ग्राम बैजुडीह) निवासी संजय राणा तथा मोहम्मद अख्तर से सात लाख, गोमो के इमरान खान से सात लाख.
जैकी कुमार सिंह से ढाई लाख रुपये की ठगी की गयी. वहीं गोमो के वीएस पांडेय के पुत्र अंबर पांडेय ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए दो लाख रुपये दिये थे. काफी दबाब बनाने के बाद डेढ़ लाख रुपये वापस किया है. अब पचास हजार रुपये नहीं दे रहा है. इमरान ने पुलिस को बताया कि गुप्ता ने कहा था कि सात लाख रुपये इन्वेस्ट करने पर दो लाख रुपये प्रतिमाह आमदनी होगी. कहा कि जांच पड़ताल होने पर और भी ऐसे लोगों का नाम उजागर होगा. जैकी कुमार सिंह को ढाई लाख के इंवेस्टमेंट पर प्रतिमाह पचास हजार रुपये आमदनी की बात कही गयी थी. सभी लोगों से छह से दस माह पूर्व रकम ली गयी थी. हरिहरपुर पुलिस ने श्री गुप्ता तथा उसके पुत्र को पूछताछ के लिए थाना लाया है.
साढ़ू को भी लगाया चूना (बॉक्स)
गया जिला के मानपुर कलाली रोड निवासी प्रकाश लाल ने बताया कि श्री गुप्ता मेरे साढ़ू हैं. उन्होंने जमीन के धंधे में रुपया लगाकर ज्यादा मुनाफा की बात कही. विश्वास में आकर एक एकड़ छिहत्तर डिसमिल जमीन खरीदने के लिए पैतीस लाख रुपये दिये. आगे की जमीन अपने नाम पर 27 डिसमिल तथा नेपाली नाम के व्यक्ति पर 20 डिसमिल जमीन खरीदी, जबकि उनके नाम पर 129 डिसमिल पीछे की जमीन खरीदी. उन्होंने पूरी जमीन उनके नाम खरीदने का प्रलोभन दिया था. अब साढ़ू तथा नेपाली आगे की जमीन बेचने को तैयार नहीं हैं. इसके कारण उनकी जमीन भी नहीं बिक रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement