डीआइजी का आदेश बुधवार को ही धनबाद एसपी के पास पहुंच गया है. इंस्पेक्टर पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह द्वारा 22 अगस्त को सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह देवेंद्र सिंह को थाना में गाली-गलौज व धमकी देने के मामले में समय पर कार्रवाई नहीं करने व शिथिलता बरतने के आरोप है. स्टेशन डायरी अंकित कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गयी. मुख्यमंत्री व डीजीपी तक मामले की शिकायत पहुंची. स्पेशल ब्रांच द्वारा मामले में थानेदार के खिलाफ रिपोर्ट दी गयी.
Advertisement
डीआइजी की कार्रवाई: धनबाद थानेदार सस्पेंड
धनबाद: डिप्टी मेयर के खिलाफ नरमी धनबाद थानेदार को महंगी पड़ी है. कोयला क्षेत्र के डीआइजी शंभु ठाकुर ने इंस्पेक्टर व धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. डीआइजी का आदेश बुधवार को ही धनबाद एसपी के पास पहुंच गया है. इंस्पेक्टर पर डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह उर्फ छोटे सिंह द्वारा 22 […]
धनबाद: डिप्टी मेयर के खिलाफ नरमी धनबाद थानेदार को महंगी पड़ी है. कोयला क्षेत्र के डीआइजी शंभु ठाकुर ने इंस्पेक्टर व धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है.
वरीय अधिकारियों की सख्ती के बाद फिर 31 अगस्त को थानेदार की ओर से दर्ज स्टेशन डायरी के आलोक में डिप्टी मेयर के खिलाफ धनबाद थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने की केस दर्ज किया गया. इधर, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि बोकारो में आयोजित दो दिवसीय सीसीटीएनएस ट्रेनिंग में उन्होंने दूसरे दिन भाग नहीं लिया था. इसी आलोक में आइजी तदाशा मिश्र ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया है. आज समीक्षा बैठक में एसपी ने खुद इंस्पेक्टर को इस बात की जानकारी दी. मंगलवार की रात ही उन्हें जोड़ापोखर का थाना प्रभारी बनाया गया था. हालांकि इंस्पेक्टर मिथिलेश के िनलंबन की अाधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement