नौकरी से वंचित छात्र सोमवार को संस्थान पहुंचे और नाराजगी प्लेसमेंट पदाधिकारी के पास रखी. नौकरी से वंचित छात्र हैं सुमीत चौरसिया, रौशन शर्मा, अभिषेक कुमार मालाकार, विकास कुमार, गुलशन कुमार, जग मोहन तथा विकास कुमार.
Advertisement
इलेक्ट्रोस्टील ने सात को नहीं दी नौकरी
धनबाद. छह माह पहले राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में दो दिनों का कैंपस आयोजित कर इलेक्ट्रोस्टील ने सैकड़ो छात्रों का टेस्ट लिया. 23 छात्रों का चयन किया. इस बारे में कंपनी ने चयनित छात्रों का सूची भी संस्थान को भेजी. लेकिन उनमें से केवल 16 को ही कंपनी ने नियोजन पर रखा. बाकी को यह कह […]
धनबाद. छह माह पहले राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में दो दिनों का कैंपस आयोजित कर इलेक्ट्रोस्टील ने सैकड़ो छात्रों का टेस्ट लिया. 23 छात्रों का चयन किया. इस बारे में कंपनी ने चयनित छात्रों का सूची भी संस्थान को भेजी. लेकिन उनमें से केवल 16 को ही कंपनी ने नियोजन पर रखा. बाकी को यह कह कर लौटा दिया कि लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
चयनित छात्रों को मिलेगी नौकरी : एचआर
इस मामले में कंपनी के एचआर (रिक्रूटमेंट) अभिषेक से पूछने पर उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें संबंधित सूची की जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि कंपनी ने जितने छात्रों का चयन किया है सबको नौकरी पर रखा जायेगा. उन्होंने कंपनी की रिजल्ट संबंधी सूची मेल करने की अपील की ताकि उस पर पहल की जा सके. नौकरी से वंचित सातों छात्र मंगलवार को फिर कंपनी एचआर से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement