धनबाद के तत्कालीन एसपी की ओर से डीआइजी व पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव में कहा गया था कि डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) के अधीन धनबाद, बैंक मोड़ व केंदुआडीह पुलिस अंचल है. तीनों अंचल में दर्जन भर थाना व अोपी के अलावा आधा दर्जन टीओपी हैं. तीनों अंचल में केस व अपराध का ग्राफ अधिक है.
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) पर कार्य का बोझ है. धनबाद शहरी क्षेत्र में धनबाद व बैंक मोड़ पुलिस अंचल आता है. केंदुआडीह पुलस अंचल का थाना व ओपी ग्रामीण क्षेत्र है. शहरी क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार के ऑफिस, डीसी, एसपी आवास, प्रमुख स्कूल व कॉलेज हैं. सीसीआर डीएसपी के जिम्मे अपराध व परराष्ट्र शाखा है जिसका कार्य वह सुगमता पूर्वक कर रहे हैं. पूर्व में संबंधित प्रस्ताव भेजा गया था.
लेकिन प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी. तत्कालीन डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) की ओर से इस पर आपत्ति जतायी गयी थी. चर्चा है कि इस कारण मुख्यालय ने संबंधित प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई नहीं की थी. सनद हो कि एकीकृत बिहार में अस्सी के दशक में डीएसपी धनबाद (लॉ एंड आर्डर) का क्षेत्र संधारित कर डीएसपी का पद स्वीकृत हुआ था.