धनबाद: मंत्री ददई दुबे ने पूजा धमाका किया है. शनिवार को विधायक समरेश की यूनियन कोलियरी कर्मचारी संघ (कोकसं) के केंद्रीय महामंत्री वाइएन उपाध्याय, दादा की पार्टी झाविमो की यूनियन दिझाकोमयू के सचिव ललन सिंह को अपनी यूनियन में शामिल कराने में सफल रहे. उनके साथ झरिया के चर्चित मजदूर नेता (हाल ही में समरेश सिंह की यूनियन को छोड़ बिजखामसं में शामिल हुए थे.
अभी जेवीएम मजदूर मोरचा के जिलाध्यक्ष थे.) भी राकोमसं (इंटक) में शामिल हो गये हैं. श्री दुबे ने उन्हें आज सर्किट हाउस में इंटक की सदस्यता दिलायी. शामिल लोग राकोमसं के साथ-साथ कांग्रेस का काम भी करेंगे. कहा कि वाइएन उपाध्याय को राकोमसं एवं इंटक का उपाध्यक्ष बनाया गया है और ये लोग महामंत्री ललन चौबे की देखरेख में काम करेंगे. वाइएन उपाध्याय ने कहा कि दादा की सेवा 35 वर्षो तक की, लेकिन अब उनसे मोहभंग हो गया. अब इंटक और कांग्रेस की राजनीति करेंगे.
ललन सिंह ने कहा कि एरिया नौ, दस, ग्यारह की सभी कोलियरियों में कोकसं का बाजा बजा देंगे. दादा लोक सभा चुनाव में चौथे नंबर पर रहेंगे. दावा किया कि जेवीएम के भी कई लोग कांग्रेस में आने वाले हैं. मौके पर ललन चौबे, काली चरण यादव, आरएन चौबे, अनिल पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
ललन ने दिखायी सक्रियता : कार्यक्रम में ललन चौबे पहले की तरह सक्रिय दिखे. कुछ दिनों से वह उस तरह सक्रिय नहीं थे. इसको लेकर कई तरह की चर्चा थी. हालांकि श्री चौबे ने कहा कि पारिवारिक कारणों से वह परेशान थे.