धनबाद: गया से मुगलसराय के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. पांच दिसंबर से राजधानी समेत कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. कुछ तकनीकी कार्य होने के कारण समय में फेरबदल किया गया है.
इस दौरान सभी ट्रेन मुगलसराय स्टेशन कुछ समय पहले पहुंचेगी और बाद में खुलेगी. इसमें धनबाद से गुजरने वाली मुख्य ट्रेनें भी हैं. कोलकाता राजधानी 12301 ट्रेन मुगलसराय स्टेशन अभी रात्रि 00:50 बजे पहुंचती और 1:00 बजे खुलती है. अब पांच दिसंबर से 00:47 बजे पहुंचेगी और 00:57 बजे वहां से खुल जायेगी.
सियालदह राजधानी 12313 मुगलसराय स्टेशन पर रात्रि 01:10 बजे पहुंचती है और 01:20 बजे खुलती है. अब समय में बदलाव के बाद यह 01:07 बजे पहुंचेगी और 01:17 में खुलेगी. हावड़ा नयी दिल्ली युवा एक्सप्रेस 12249 ट्रेन मुगलसराय पर अभी 02:25 बजे पहुंचती और 02:35 बजे खुलती है जो कि 02:22 बजे पहुंचेगी और 02:32 बजे खुलेगी.