22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा घोटाले में तीन की अग्रिम जमानत पर सुनवाई

धनबाद : बीस करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले में आरोपित धनबाद के पूर्व भू-अजर्न पदाधिकारी व वर्तमान में हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक, रिटायर्ड एलआरडीसी लाल मोहन नायक और लिपिक अनुपमा कुमारी की ओर से दायर अग्रिम जमानत पर सुनवाई अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नवम अभय कुमार सिन्हा की अदालत में हुई. अदालत ने […]

धनबाद : बीस करोड़ रुपये के मुआवजा घोटाले में आरोपित धनबाद के पूर्व भू-अजर्न पदाधिकारी व वर्तमान में हुसैनाबाद के एसडीओ उदयकांत पाठक, रिटायर्ड एलआरडीसी लाल मोहन नायक और लिपिक अनुपमा कुमारी की ओर से दायर अग्रिम जमानत पर सुनवाई अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नवम अभय कुमार सिन्हा की अदालत में हुई.
अदालत ने उभय पक्षों की बहस सुनने के बाद सुनवाई की अगली तिथि 14 अगस्त 15 मुकर्रर कर दी. वहीं दूसरी ओर इस मामले में जेल में बंद आरोपी आलोक बरियार की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई सोमवार को सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद केस डायरी के लिए अगली तिथि 19 अगस्त 15 मुकर्रर की.
अधिवक्ता का हाथ टूटा
धनबाद : प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश भवन के निचले गेट के सामने लगी चेन में सोमवार को अधिवक्ता मो.यसीर शमीम का पैर फंसने से वह गिर पड़े और उनका दायां हाथ टूट गया.
अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने उन्हें इलाज के लिए निजीअस्पताल में भेज दिया. चेन के बारे में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल ने पीएसजे अंबुज नाथ से कहा था. उन्होंने पीएसजे से आग्रह किया था कि चेन हटा कर वहां पाइप की रेलिंग लगा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें