Advertisement
पंप डूबा, वाटर सप्लाइ ठप
घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की बेरा कोलियरी की बंद जीरो सीम खदान में मंगलवार की रात अचानक गोफ बन कर वर्षा का पानी खदान में घुसने से अफरा-तफरी मच गयी. आवश्यक कार्य में लगे पंप ऑपरेटर व कर्मी खदान से निकल भागे. इसी क्रम में दो मोटर, एक पंप, दो स्टार्टर व केबल पानी के […]
घनुडीह : बस्ताकोला क्षेत्र की बेरा कोलियरी की बंद जीरो सीम खदान में मंगलवार की रात अचानक गोफ बन कर वर्षा का पानी खदान में घुसने से अफरा-तफरी मच गयी. आवश्यक कार्य में लगे पंप ऑपरेटर व कर्मी खदान से निकल भागे. इसी क्रम में दो मोटर, एक पंप, दो स्टार्टर व केबल पानी के अंदर डूब गये. पंप डूबने से क्षेत्र में बुधवार को जलापूर्ति ठप रही.
सूचना मिलने के बाद बेरा कोलियरी सुरक्षा प्रबंधक पुसी मंडल, प्रबंधक एमके मिश्र, सर्वेयर एके महतो, वरुण महतो ने जीरो सीम खदान व गोफ का निरीक्षण किया.
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आज होगी जलापूर्ति : सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था कर गुरुवार से क्षेत्र में जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. तत्काल बेरा 21 नंबर खदान को कोई खतरा नहीं है.
कार्यरत कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को जीरो सीम खदान के 35 नंबर लेबल के पास मोटर लगा हुआ था. मोटर पंप से 50 फुट की दूरी पर पानी था. अचानक खदान में पानी रिसाव होने से जल स्तर बढ़ गया. पंप छोड़ कर कर्मी ऊपर आ गये. देखते देखते 170 व 150 एचपी का मोटर व पंप डूब गया. पानी 17 नंबर दोबारी व खजूर बागान के पास गोफ से घुस कर खदान में गया.
मजदूरों ने कहा कि बारिश से पूर्व गोफ की भराई की गयी होती तो ऐसी स्थिति नहीं आती. मॉनसून से पूर्व सुरक्षा समिति व प्रबंधन की कई बार बैठक हुई. उसमें केवल खानापूर्ति की गयी. प्रबंधकीय लापरवाही के कारण खदान की स्थिति हुई. प्रबंधन का यही हाल रहा तो 21 नंबर खदान भी डूब जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement