28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग में होगी 1205 की नियुक्ति

परीक्षा के लिए आइएसएम और एक्सएलआरआइ से चल रही बातचीत निर्णायक दौर में अशोक वर्मा धनबाद : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में बड़े पैमाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. केवल धनबाद एरिया बोर्ड के लिए 1205 लोगों की बहाली होगी. इसके लिए बाकायदा अखबारों में इश्तहार भी दिया जायेगा. परीक्षा कंडक्ट करने […]

परीक्षा के लिए आइएसएम और एक्सएलआरआइ से चल रही बातचीत निर्णायक दौर में
अशोक वर्मा
धनबाद : झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में बड़े पैमाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. केवल धनबाद एरिया बोर्ड के लिए 1205 लोगों की बहाली होगी. इसके लिए बाकायदा अखबारों में इश्तहार भी दिया जायेगा. परीक्षा कंडक्ट करने के लिए आइएसएम एवं एक्सएलआरआइ से फाइनल दौर की बात चल रही है.
इधर राज्य मुख्यालय से धनबाद में कितने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जरूरत है इसके बारे में जानकारी मांगी गयी है. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद एरिया बोर्ड में जितने पद खाली है उसकी सूची भेज दी गयी है. दो इंस्टीट्यूट से परीक्षा कंडक्ट करने से लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया के लिए बातचीत चल रही है. आइएसएम को पहली बार इस तरह की जिम्मेवारी देने की बात चल रही है, जबकि एक्सएलआरआइ पहले भी परीक्षा कंडक्ट करने से लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर चुका है.
श्री अंसारी ने बताया कि अविभाजित बिहार में नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआइ) के जरिये नियुक्त दी गयी थी. उसने 1999, 2000 और फिर झारखंड बनने के बाद 2001 में इस तरह की परीक्षा और नियुक्ति की है.
धनबाद में किस-किस पद पर बहाली : सहायक अभियंता – 20, कनीय अभियंता – 20, एकाउंट सहायक – 56, जेनरल क्लर्क – 62, इलेक्ट्रीशियन – 4, फोरमैन ग्रेड-वन – 2, जूनियर एकाउंटेंट – 21, मीटर टेस्टर – 2, नाइट गार्ड – 4, ऑफिसर चौकीदार – 23, ऑफिसर गार्ड – 7, ऑर्डरली- 15, ऑफिस पीउन – 53, रेकॉर्ड कीपर – 2, रूटीन क्लर्क – 1, सिक्यूरिटी गार्ड 10, सीनियर स्टोर कीपर- 2, स्टेनोग्राफर – 1, स्टोर असिस्टेंट – 1, ट्रेजरी गार्ड – 27, यूडी असिस्टेंट – 2, अन स्कील खलासी – 70, एसबीओ – 131, लाइन इंस्पेक्टर- 20, हेड लाइन मैन – 68, लाइन मैन – 98, जूनियर लाइन मैन – 190, अन स्कील खलासी – 140 .
अभी कितने कर्मचारी : धनबाद में 497 कर्मचारी स्थायी तौर पर हैं. बाकी के अनुबंध पर हैं. पहले से कार्यरत अनुबंध कर्मचारियों को परीक्षा में योग्यता के आधार पर 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें