धनबाद: बैंक मोड़ ओवरब्रिज पर बुधवार अपराह्न ढाई बजे दिन में उचक्कों ने कोल्ड स्टोरेज के मुंशी ब्रह्मदेव साव से डेढ़ लाख रुपयों से भरा थैला झपट लिया और डिवाइडर की विपरीत दिशा में खड़ी लाल रंग की बाइक से स्टेशन की ओर भाग निकले.
मुंशी ने शोर मचाया. लेकिन बाइकर्स भाग निकले. मुंशी ने घटना की जानकारी धनबाद कोल्ड स्टोरेज (बरवाअड्डा) के प्रोपराइटर वेद प्रकाश केजरीवाल (उर्मिला टावर) को दी. मालिक ने अपने मुंशी के साथ बैंक मोड़ थाना जाकर घटना की जानकारी दी. बैंक मोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
कैसे घटी घटना : झरिया निवासी ब्रह्मदेव साव धनबाद कोल्ड स्टोरेज में चार-पांच वर्षो से कार्यरत हैं. हमेशा की तरह वह ऑफिस से डेढ़ लाख रुपये कैश थैला में लेकर झरिया बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहे थे. बरवाअड्डा से ऑटो पकड़ वह बैंक मोड़ से कुछ दूर पहले उतरे. आगे बिरसा चौक की ओर से वह झरिया जानेवाले ऑटो पकड़ने जा रहे थे. तभी पीछे से दो युवक आये और रुपयों से भरा बैग झपट लिया.