Advertisement
25 तक स्नातक में नामांकन,इंटर की तिथि भी बढ़ी
धनबाद: तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज खुलने पर बड़ी संख्या में छात्रएं नामांकन के लिए पहुंची. छात्राओं की भीड़ देख प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने कॉलेज पहुंचते ही सबसे पहले नामांकन कमेटी की बैठक बुलायी. प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. क्या हुआ […]
धनबाद: तीन दिन की छुट्टी के बाद सोमवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज खुलने पर बड़ी संख्या में छात्रएं नामांकन के लिए पहुंची. छात्राओं की भीड़ देख प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने कॉलेज पहुंचते ही सबसे पहले नामांकन कमेटी की बैठक बुलायी. प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
क्या हुआ निर्णय: स्नातक पार्ट वन में नामांकन की तिथि 20 जुलाई से बढ़ा कर 25 जुलाई तक कर दी गयी है. बीच में तीन दिन की छुट्टी को लेकर छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए ऐसा किया गया.
इंटर में नामांकन की तिथि बदली : इंटरमीडिएट तीनों संकाय में नामांकन के लिए भी तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है. अब 21 जुलाई के बजाय 27 जुलाई से 8 अगस्त तक नामांकन हो सकेगा. प्राचार्य ने बताया कि स्नातक व इंटर का नामांकन एक साथ करने पर काउंटर में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख कर ऐसा किया गया है.
नैक के लिए बैठक : प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने सोमवार को नैक की तैयारी की भी समीक्षा बैठक की. उन्होंने काम में और तेजी लाने का निर्देश संबंधित शिक्षकों को दिया. डुएल चार्ज में होने के नाते उन्होंने नैक में सहयोग की अपील शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से की.
हॉस्टल का किया निरीक्षण : प्राचार्य श्री वर्मा सोमवार को छात्राओं के हॉस्टल पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी. छात्राओं ने नाश्ता व खाने की बेहतर व्यवस्था न रहने की शिकायत की. उन्होंने उसी समय भोजन की व्यवस्था में लगी एजेंसी के लोगों को हिदायत दी कि वह खाना व नाश्ता की गुणवत्ता में सुधार लायें. औचक निरीक्षण में या किसी गड़बड़ी की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
फॉर्म खोने पर फटकारा
बी कॉम में नामांकन के लिए सूची में निकली दो छात्राओं का नामांकन फॉर्म नहीं मिलने पर छात्राओं ने प्राचार्य को घेर कर इसकी शिकायत की. इस पर प्राचार्य ने संबंधित विभाग के कर्मचारी को फटकार लगायी. उन्होंने छात्राओं से लिखित शिकायत ली और आश्वस्त किया कि नामांकन में परेशानी नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement