सिंदरी: प्लांट के अंदर वाहन ले जाने पर रोक के विरुद्ध मंगलवार को ठेका मजदूरों ने ढाई घंटे तक पीडीआइएल प्लांट का मुख्य द्वार जाम कर दिया. आंदोलन के कारण कैटलिस्ट का उत्पादन ठप रहा. ठेका मजदूरों ने बताया कि दुर्गापूजा है.
इसके बावजूद उन्हें अब तक वेतन व बोनस नहीं मिला है. सूचना पाकर पहुंचे कार्मिक व प्रशासनिक अधिकारी विकास मुखर्जी ने मजदूरों से वार्ता की, पर मजदूर नहीं माने. इसके बाद पीडीआइएल के एचआर एस पुथल व डीजीएम सह एचओडी एके गोस्वामी पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को प्लांट के अंदर गाड़ी ले जाने की इजाजत दी.
तब जाकर आंदोलन समाप्त हुआ. गेट जाम करने वालों में अनिल सिंह, संतोष श्रीवास्तव, चित्रगुप्त प्रसाद, जीतनारायण सिंह, धनंजय कुमार, सूरज ठाकुर, संजय राय, विजय कुमार आदि थे.