Advertisement
एक से गूंजेगा बोल बम का नारा
धनबाद: ऋषिकेश पंचांग के अनुसार एक अगस्त से सावन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ की आराधना में शिवभक्त लीन हो जायेंगे. इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु द्वादश ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक करने बाबा नगरी प्रस्थान करेंगे. इससे धनबाद भी अछूता नहीं रहेगा. यहां के गली-मोहल्ले भी बोल बम के नारे से गुंजायमान […]
धनबाद: ऋषिकेश पंचांग के अनुसार एक अगस्त से सावन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ की आराधना में शिवभक्त लीन हो जायेंगे. इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु द्वादश ज्योर्तिलिंग का जलाभिषेक करने बाबा नगरी प्रस्थान करेंगे. इससे धनबाद भी अछूता नहीं रहेगा. यहां के गली-मोहल्ले भी बोल बम के नारे से गुंजायमान होंगे. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू हो गयी है.
शिवलिंग का होगा जलाभिषेक: सावन में धनबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश भर के ज्योर्तिलिंगों पर जलाभिषेक के लिए रवाना होते हैं. देवघर, काशी विश्वनाथ से लेकर केदारनाथ तक की यात्र करते हैं. सभी ज्योर्तिलिंगों का अपना अलग-अलग महत्व है. जिले से सबसे अधिक शिव भक्त देवघर रवाना होते हैं. इसके लिए सुलतानगंज से गंगा जल उठा कर पैदल 105 किमी का पैदल सफर कर बाबा मंदिर पहुंचते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते है.
ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट: धनबाद से होते हुए सुलतानगंज जाने वाली मात्र एक ट्रेन रांची वनांचल एक्सप्रेस में एक अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक किसी भी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है. रेलवे की वेबसाइट पर फस्र्ट व सेकेंड क्लास एसी में नो एवलेवल दिख रहा है, थ्री एसी व स्लीपर में भी लंबी वेटिंग है. वहीं 25 अगस्त तक सेकेंड व फस्र्ट एसी की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. उधर कई जगह श्रद्धालुओं का जत्था बाबा नगरी जाने के लिए बस, निजी या किराये का वाहन बुक कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement