22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंवायरमेंटल साइंस में होगी पीजी की पढ़ाई

धनबाद: इंवारयमेंटल साइंस के स्नातक तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में पीके राय कॉलेज के छात्रों के बेहतरीन रिजल्ट को देखते हुए विभावि ने यहां इसी विषय में पीजी(स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है. यह जानकारी विभावि के प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने दी है. यदि ऐसा हो गया तो इंवायरमेंटल साइंस […]

धनबाद: इंवारयमेंटल साइंस के स्नातक तीन वर्षीय डिग्री कोर्स में पीके राय कॉलेज के छात्रों के बेहतरीन रिजल्ट को देखते हुए विभावि ने यहां इसी विषय में पीजी(स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी में है. यह जानकारी विभावि के प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने दी है. यदि ऐसा हो गया तो इंवायरमेंटल साइंस से पीजी के लिए पीके राय कॉलेज विभावि का पहला तथा राज्य का दूसरा कॉलेज होगा. विभावि में भी अब तक यह सुविधा नहीं है. अभी इस विषय में पीजी के लिए छात्रों को रांची विश्वविद्यालय जाना पड़ता है.
स्नातक में उम्दा प्रदर्शन : पीके राय कॉलेज में वर्ष 2010 से इंवायरमेंटल साइंस में स्नातक की पढ़ाई शुरू हुई. अब तक यहां से दो बैच पास आउट हो चुके हैं. दोनों बैच शत-प्रतिशत फस्र्ट क्लास हैं. विभाग के प्रभारी डा एलबी सिंह ने बताया कि इस बार स्नातक के कुल 10 छात्रों ने परीक्षा दी थी. सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. यही नहीं उत्तीर्ण छात्रों में सात को विशिष्टता प्राप्त हुई. टॉपर भी इसी कॉलेज से है.
आधे से अधिक का प्लेसमेंटेशन : इंवायरमेंटल साइंस एक जॉब ओरिएंटेड विषय है. पीके राय कॉलेज से इस विषय पर डिग्री प्राप्त बैच में से आधा से अधिक की नौकरी विभिन्न संस्थानों में हो चुकी है. यह जानकारी विभागाध्यक्ष डॉ एलबी सिंह ने दी है.
रिसर्च के लिए मिलेगा लैब : प्रति कुलपति
प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा ने बताया कि कॉलेज में जूलॉजी विभाग का परफॉरमेंस विवि स्तर पर बेहतर रहा है. ऐसे में विवि इस कोशिश में है कि यहां रिसर्च के लिए एक आधुनिक लैब हो, जहां न केवल के पीजी जूलॉजी तथा इंवायरमेंटल साइंस के बच्चे, बल्कि दूसरे संस्थान के इच्छुक छात्रों को सशुल्क यह सुविधा मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें