35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान के मंत्री पहुंचे

धनबादः तकनीकी शिक्षा के गुरुकुल के रूप में विख्यात भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. इसकी शुरुआत पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से हो रही है. शनिवार की रात अफगानिस्तान से उप शिक्षा मंत्री प्रो. बहराई सिद्दीकी आइएसएम पहुंचे. उनके साथ अफगानी अधिकारियों का एक दल भी आया है. […]

धनबादः तकनीकी शिक्षा के गुरुकुल के रूप में विख्यात भारतीय खनि विद्यापीठ (आइएसएम) ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. इसकी शुरुआत पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से हो रही है. शनिवार की रात अफगानिस्तान से उप शिक्षा मंत्री प्रो. बहराई सिद्दीकी आइएसएम पहुंचे. उनके साथ अफगानी अधिकारियों का एक दल भी आया है. प्रो. सिद्दीकी रविवार को संस्थान के कई विभागों का दौरा करेंगे. आइएसएम गेस्ट हाउस पहुंचने पर संस्थान के निदेशक प्रो. डीसी पाणिग्रही, प्रो. एनएम मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

किन विभागों का दौरा करेंगे : माइनिंग, माइनिंग मशीनरी, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, इनवायरमेंट साइंस, मिनरल इंजीनियरिंग
बीटेक व बीइ पाठयक्रम शुरू होंगे : अफगानी छात्रों के लिए बीटेक व बीइ पाठ्यक्रम शुरू होंगे.

ये पाठ्यक्रम पांच साल के होंगे. एक साल फाउंडेशन के अलावा चार साल के कोर्स होंगे. अफगानी छात्रों के लिए कैंपस में भी फॉरेन स्टूडेंट्स को लिए अलग होस्टल की व्यवस्था होगी. हर साल साठ से सत्तर अफगानी छात्रों को दाखिला मिलेगा.

प्रधानमंत्री की पहल पर शुरुआत : आइएसएम में अफगानी छात्रों की ट्रेनिंग की पहल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से हुई है. प्रधानमंत्री ने अफगानी सरकार को खनन क्षेत्र में मदद का आश्वासन दिया था. प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश आइएसएम के प्रो. एनएम मिश्र व प्रो. जावेद ने अफगानिस्तान का दौरा कर इसका संभावनाएं तलाशी थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्तान के मिनरल सेक्टर का जिक्र किया था. इसके बाद ही अफगानी छात्रों को ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू हुई.

क्यों महत्वपूर्ण है अफगानिस्तान : भारत के लिए अफ गानिस्तान बेहद महत्वपूर्ण है. वहां के मिनरल सेक्टर पर चीन की नजर है. हालिया स्थिति को देखते हुए भारत नहीं चाहता कि अफगानिस्तान में चीन की दखलंदाजी बढ़े. अफगानी सरकार ने भारत से वहां के मिनरल सेक्टर को विकसित करने के लिए मदद मांगी थी. आइएसएम मिनरल सेक्टर की ट्रेनिंग का सबसे महत्वपूर्ण संस्थान है लिहाजा इसका जिम्मेवारी आइएसएम कौ सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें