उपायुक्त ने डीइओ धर्म देव राय के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम रणधीर वर्मा चौक भेज कर कर हड़तालियों को जूस पिला कर हड़ताल तोड़वायी. मौके पर विधायक संजीव सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री पांडेय भी थे.
हड़तालियों में सोनू मिश्र (विभाग संगठन मंत्री), दीपक सिंह ( प्रदेश कार्य समिति सदस्य), अभिषेक सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो )तथा रोहित महतो (जिला संयोजक अभाविप)शामिल थे. मालूम हो कि एक जुलाई को एसएसएलएनटी की बीएड संकाय की छात्राओं ने कक्षा और प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग(पीओटी) की मांग को लेकर कॉलेज में आंदोलन किया था. सुनवाई नहीं होने पर सड़क बैठीं छात्राओं को पुलिस ने लाठी चार्ज कर हटाया था.