22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप की बेमियादी भूख हड़ताल खत्म

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बीएड छात्राओं पर लाठी चार्ज प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल प्रशासन की पहल पर मंगलवार को समाप्त हो गयी. झरिया विधायक संजीव सिंह तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को उपायुक्त कृपानंद झा से मिल छात्रों की तीन सूत्री मांगों से […]

धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बीएड छात्राओं पर लाठी चार्ज प्रकरण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल प्रशासन की पहल पर मंगलवार को समाप्त हो गयी. झरिया विधायक संजीव सिंह तथा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को उपायुक्त कृपानंद झा से मिल छात्रों की तीन सूत्री मांगों से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की.

उपायुक्त ने डीइओ धर्म देव राय के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम रणधीर वर्मा चौक भेज कर कर हड़तालियों को जूस पिला कर हड़ताल तोड़वायी. मौके पर विधायक संजीव सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री पांडेय भी थे.

हड़तालियों में सोनू मिश्र (विभाग संगठन मंत्री), दीपक सिंह ( प्रदेश कार्य समिति सदस्य), अभिषेक सिंह (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो )तथा रोहित महतो (जिला संयोजक अभाविप)शामिल थे. मालूम हो कि एक जुलाई को एसएसएलएनटी की बीएड संकाय की छात्राओं ने कक्षा और प्रैक्टिस ऑफ टीचिंग(पीओटी) की मांग को लेकर कॉलेज में आंदोलन किया था. सुनवाई नहीं होने पर सड़क बैठीं छात्राओं को पुलिस ने लाठी चार्ज कर हटाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें