19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम 8.15 लाख की ठगी

धनबाद. नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी के मामले में माडाकर्मी उमाशंकर सिंह को धनबाद थाना की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नामजद माडाकर्मी का बहनोई रामेश्वर धारी सिंह फरार है. धनबाद थाना के एएसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता अभिमन्यु सिंह ने विशुनपुर स्थित आवास से नामजद की गिरफ्तारी […]

धनबाद. नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी के मामले में माडाकर्मी उमाशंकर सिंह को धनबाद थाना की पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नामजद माडाकर्मी का बहनोई रामेश्वर धारी सिंह फरार है. धनबाद थाना के एएसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता अभिमन्यु सिंह ने विशुनपुर स्थित आवास से नामजद की गिरफ्तारी की है.
क्या है मामला : 25 अगस्त, 2014 को डायमंड क्रासिंग निवासी निजामुद्दीन खान ने विशुनपुर निवासी माडाकर्मी उमाशंकर सिंह व उनके साले रामेश्वर धारी सिंह के खिलाफ माडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8.15 लाख की ठगी का आरोप लगाया था. निजामुद्दीन खान की ओर से दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि व्यापार के सिलसिले में दोस्ती हुई थी.

दोस्ती का हवाला देकर उमाशंकर सिंह ने वर्ष 2013 के 28 अगस्त को अपने घर पर बुलाया और कहा कि दोनों बेरोजगार बेटे फिरोज खान व शहनबाज खान को सरकारी नौकरी लगवाना है तो आठ लाख 15 हजार रुपये लेकर आइये. निजामुद्दीन अपने साथी कामता प्रजापति व दोनों बेटों के साथ उमाशंकर सिंह के घर पहुंचकर आठ लाख 15 हजार रुपये दिये. मौके पर उमाशंकर ंिसह के बहनोई रामेश्वर धारी सिंह भी मौजूद थे. उसने कहा कि उसके साले की सरकारी विभाग में पहुंच हैं. छह माह के अंदर आपके दोनों बेटों को नौकरी लग जायेगी, रुपया नहीं डूबेगा. निजामुद्दीन का कहना है कि बेटों को नौकरी नहीं लगी व पैसे मांगने पर टाल-मटोल करने लगे. बार-बार मांग करने पर अप्रैल माह में यूको बैंक हीरापुर शाखा का दो चेक क्रमश: एक लाख पच्चीस हजार व छह लाख नब्बे हजार का दिया. अपने खाते में जमा करने पर चेक बाउंस व डिजॉनर हो गया. उमाशंकर सिंह से मिलने पर गाली-गलौज करने लगे व पैसे देने से इनकार किया. जान मारने की धमकी गयी. अधिवक्ता द्वारा भेजे गये नोटिस लेने से इनकार कर दिया. अंतत: पुलिस में केस दर्ज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें