धनबाद: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (चौबे गुट) ने सोमवार को राजेंद्र गुट के दो पदाधिकारियों को अपने संगठन में शामिल करा लिया. चौबे गुट के महामंत्री ललन चौबे ने हाउसिंग कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इंडियन माइन वर्कर फेडरेशन के सचिव एलएन भट्टाचार्य और आरसीएमएस केंद्रीय कमेटी के सचिव व बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य आरएस तिवारी उनके गुट में शामिल हो गये हैं. इस दौरान दोनों नेता भी उपस्थित थे.
श्री चौबे ने कहा कि जल्द ही कई और लोग भी उनके साथ आयेंगे. श्री चौबे ने राजेंद्र गुट छोड़ कर आये श्री भट्टाचार्य एवं श्री तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. मौके पर एचएन चटर्जी, पीएन दुबे, बबलू मोदक, धमेंद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, इरफान अहमद आदि थे.
बोले आरएस तिवारी
आरसीएमएस (राजेंद्र गुट) के सचिव रहे और अब ललन चौबे गुट के कार्यकारी अध्यक्ष आरएस तिवारी ने कहा कि एक साल से राजेंद्र सिंह से संगठन को मजबूत करने का आग्रह करता रहा, लेकिन मेरी उपेक्षा होती रही. राजेंद्र सिंह ने संघ में ढोल बजवा पैदा किया है. खाली हां सर-हां सर कहने वालों की भीड़ है.
नेताओं के जाने से कोई असर नहीं : एके झा
आरसीएमएस (राजेंद्र गुट) के महामंत्री एके झा ने कहा श्री भट्टाचार्य एवं श्री तिवारी के जाने से संगठन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ये लोग पहले भी ददई दुबे और ललन चौबे के साथ थे.