धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के धैया स्थित ग्वाला पट्टी के पास बुधवार रात आठ बजे रास्ता में बह रहे गोबर के ढेर में गिर कर ठेलावाला राम प्रसाद केशरी (55) की मौत हो गयी. खबर पाकर धनबाद थाना की पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार सोबित यादव का गोबर बारिश होने से सुबह से रास्ते में बह रहा था.
इस घटना के पहले आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोबित को थाना ले आयी. हालांकि शाम को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. रात आठ बजे भूंजा बेच कर राहरगोड़ा, धैया निवासी राम प्रसाद केशरी घर लौट रहा था.
गोबर पर पैर पड़ने से फिसल गया और ढेर में जा गिरा. चोट लगने से ठेलावाला नहीं उठ सका और उसके ऊपर से गोबर बहता चला गया. घुटन से उसकी मौत हो गयी. सोबित यादव फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भी पुलिस से रास्ते पर गोबर बहाने की शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.