धनबाद: पीके राय कॉलेज में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों तथा छात्रों की हर गतिविधियों पर अब प्राचार्य की नजर रहेगी. कॉलेज में शीघ्र ही सीसी टीवी कैमरा लगेगा.
क्या है वजह : आये दिन काउंटर पर गलत तत्वों का जामवाड़ा, काम के समय कर्मियों के काउंटर छोड़ कर गायब रहने की शिकायत सुन-सुन कर प्राचार्य थक चुके हैं. क्लास रूम की भी यह स्थिति है. कुछ शिक्षकों क्लास के समय गायब रहते हैं.
यूजीसी की भी गाइडलाइन : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने भी कॉलेजों को दिशा निर्देश दिया है कि वह अपने क्लास रूम कार्यालय आदि में सीसी टीवी कैमरा लगाये, ताकि हर गतिविधि पर नजर रहे. किसी अप्रिय घटना के समय भी कैमरे की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.
पहले से ही नियंत्रण की तैयारी : वैसे प्राचार्य ने पहले से ही नियंत्रण की तैयारी शुरू कर दी है. आदेश जारी किया है कि अब कॉलेज अवधि 4.30 बजे के बाद बाहरी लोग तो दूर कर्मियों को भी बिना प्राचार्य के आदेश के कार्यालय में रहने की इजाजत नहीं होगी. इधर, दो दिनों से इस आदेश पर अमल भी हो रहा है.
अब जरूरी हो गया है
कॉलेज में सीसी टीवी कैमरा अब जरूरी हो गया है. कैमरा शीघ्र लगाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
डॉ डीके वर्मा, प्राचार्य