19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस चालक की बेटी से गैंग रेप

धनबाद: पुलिस चालक की बेटी रीता (काल्पनिक नाम) के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में गैंग रेप किया गया. रीता रांची से आयी थी. धनबाद स्टेशन पर उतरते ही दो बदमाश उसे झांसा देकर निकट के एक होटल में ले गये और कमरा बुक करा कर बारी-बारी से दुराचार किया. लड़की अनुसूचित जनजाति […]

धनबाद: पुलिस चालक की बेटी रीता (काल्पनिक नाम) के साथ शनिवार को शहर के एक होटल में गैंग रेप किया गया. रीता रांची से आयी थी. धनबाद स्टेशन पर उतरते ही दो बदमाश उसे झांसा देकर निकट के एक होटल में ले गये और कमरा बुक करा कर बारी-बारी से दुराचार किया. लड़की अनुसूचित जनजाति की है. बाद में एक आरोपी को लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. दूसरे की तलाश की जा रही है. पकड़ा गया आरोपी अपना नाम शशांक शेखर पांडेय (26) बता रहा है.

उसका कहना है कि वह गिरिडीह जिले के देवरी ब्लॉक में जनसवेक है. वह मूल रूप से मधुपुर बढुई का रहने वाला है. पिता चंद्रकिशोर पांडेय देवघर न्यू इंदिरा बिहार कॉलोनी में रहते हैं. शशांक शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. रेप में शामिल शशांक का दोस्त अरुण कापड़ी फरार है. वह झरिया में किराये के मकान में रहता है. बैंक मोड़ में एक कूरियर कंपनी में काम करता है. मूल रूप से बांका जिले के अमरपुर का रहने वाला है. पुलिस को शशांक के पास से आठ-नौ एटीएम कार्ड, कई जाली पहचान पत्र आदि मिले हैं. पुलिस को शक है कि वह जालसाजी कर एटीएम से लोगों की रकम निकालने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है. शशांक के दोस्त अरुण की खोज में पुलिस ने बैंक मोड़ व झरिया में छापामारी की, लेकिन वह फरार है. पीड़िता का मेडिकल कराया गया है.

बैंक में पकड़ा गया
पूर्वाह्न सवा ग्यारह बजे हीरापुर के एक बैंक में मां के साथ दोनों बहने पहुंची तो वहां शशांक भी चला आया. दोनों बहनों ने शशांक को पहचान लिया. शशांक की जमकर पिटाई की जाने लगी. सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस पहुंची और शशांक को पकड़ कर थाना ले आयी. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह शशांक को लेकर उसके दोस्त की खोज में बैंक मोड़ पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं मिला. पीड़िता का बयान दर्ज कर एफआइआर कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दो एफआइआर एक बलात्कार और दूसरी जालसाजी व ठगी की.
क्या है मामला
धनबाद पुलिस लाइन में पोस्टेड पुलिस चालक कई माह से बीमार हैं. पत्नी व बच्चे रांची में रहते हैं. पत्नी प्रति माह पति के खाते से रकम निकालने के लिए धनबाद आती है. पत्नी रांची से धनबाद चली आयी. पीछे से दोनों बेटियां रीता (19) और एक नाबालिग बच्ची भी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से शनिवार को तड़के धनबाद पहुंची. प्लेटफार्म पर तड़के चार बजे शशांक व अरुण ने उनसे बातचीत शुरू की और अरुण झांसा देकर दोनों बहनों को अपने दोस्त के सहयोग से निकट के एक होटल में ले गया. रीता को पत्नी बताकर सभी होटल में ठहरे और बारी-बारी से उसके साथ मुंह काला किया. शशांक ने रीता से शादी करने की बात कही. उसे अंगूठी भी पहनायी. रीता रांची में इंटर में पढ़ती है. रेप के बाद दोनों बदमाश बहनों के साथ होटल छोड़कर निकल गये. मां से मुलाकात होने पर बहनों ने उसे घटना की जानकारी दी.
शशांक के पास से बरामद सामान
नौ एटीएम कार्ड, दो सोने की अंगूठी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मो इबरार नामक पुलिस कांस्टेबल का आइ कार्ड, एटीएम कार्ड के बारे में शशांक ने बताया कि प्लास्टिक में रखा मिला तो उठा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें