धनबाद : बरटांड़ पेट्रोल पंप स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को पकड़ा है. युवक के पास से लगभग 70 हजार रुपये, कई एटीएम व कुछ कागजात मिले हैं. युवक गिरिडीह का रहने वाला है. धनबाद थाना में कई घंटे उससे पूछताछ की गयी. युवक एटीएम कोड पूछ कर रकम निकासी करने वाले गिरोह का सदस्य है. उसने गिरोह से जुड़े सदस्यों का पता-ठिकाना पुलिस को बताया है. युवक की निशानदेही पर पुलिस विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है. अनुसंधान प्रभावित होने के भय से पुलिस अभी कुछ नहीं बोल रही है.
कोयला लदा पिकअप वैन जब्त, मालिक जेल गया
धनबाद. धनबाद थाना के पुलिस गश्ती दल ने विनोद नगर से गुरुवार की सुबह मालवाहक ऑटो जब्त किया. चालक-सह-मालिक मो नसीम पकड़ा गया. एएसआइ सुबोध कुमार सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर नसीम को जेल भेज दिया गया.