धनबाद: धनबाद स्टेशन में दस सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. टीवी स्क्रीन डीआरएम कार्यालय के वरीय कमांडेंट और धनबाद पोस्ट के इंस्पेक्टर के कक्ष में होगी. इस पर सतत नजर रहेगी.
संदिग्ध चेहरा दिखते ही आरपीएफ सक्रिय हो जायेगा. स्टेशनों में नक्सली और आतंकी हिंसा के बाद रेलवे ने यह फैसला किया था. आरपीएफ सूत्रों के अनुसार हाजीपुर मुख्यालय से एक माह के भीतर टेंडर निकाला जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
धनबाद के बाद गोमो की बारी : आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि क्राइम व संभावित हमला पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी का लगना जरूरी है. अभी धनबाद स्टेशन में कैमरे लगेंगे. उसके बाद दूसरे भीड़ वाले गोमो व बरकाकाना आदि स्टेशनों पर कैमरा लगाया जायेगा.