अब गुरुवार की सुबह से काम शुरू होगा. नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद रात भर चार्ज किया जायेगा. शुक्रवार से ही बिजली आपूर्ति हो पायेगी. इस बीच भूली के निकट 33 हजार केवीए लाइन का शट डाउन होने के कारण मंगलवार की देर रात से ही धैया क्षेत्र में ब्लैक आउट है. श्री कुमार ने बताया कि लाइन की जांच की जा रही है.
फॉल्ट पकड़े में आने के बाद ही मरम्मत का काम शुरू हो पायेगा. जहां से फॉल्ट होगा, वहां से लाइन काट काट कर तत्काल हटा दिया जायेगा और ठीक वाले जगह को जोड़ कर बाकी जगह लाइन दे दी जायेगी. इधर, शहर के दोनों क्षेत्रों में बिजली नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान हैं. बोरिंग से पानी टंकी में चढ़ाने में काफी दिक्कत हो रही है. इन्वर्टर भी चार्ज नहीं ले पा रहा है. रोटेशन के आधार पर बिजली दी जा रही है. बिजली नहीं रहने से हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, गोल्फ ग्राउंड, सिटी सेंटर, जेसी मल्लिक रोड, सूर्य विहार कॉलोनी, मेमको, बेकार बांध, चंद्र विहार कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में प्रभाव पड़ा है.