धनबाद: साधारण टिकट के लिए अब रेलवे काउंटर में लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. धनबाद रेल मंडल शहर के तीन स्थानों पर जेटीबीएस खोलने जा रहा है. जेटीबीएस वासेपुर, आइएसएम व पुराना बाजार में खुलेगा.
रेल प्रशासन ने अनुमति दे दी है. बहुत जल्द तीनों स्थानों पर जेटीबीएस काम करने लग जायेगा. जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक को जेटीबीएस कहते हैं. जेटीबीएस प्राइवेट लोगों को दिया जाता है. इस काउंटर से लोगों को एक्सप्रेस, मेल व पैसेंजर ट्रेन की साधारण टिकट मिलेंगे. बीएसएनएल के द्वारा मॉडम मिलते ही तीनों काउंटर खुल जायेगा.
सुदामडीह व भूली में खुलेगा जेटीबीएस : सुदामडीह व भूली के लिए भी धनबाद मंडल में आवेदन दिये गये हैं. रेल अधिकारियों ने सुदामडीह को चयनित किया है, जबकि भूली विचाराधीन है.