23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शपथ लेगी शहर की सरकार

धनबाद: शहर की सरकार गुरुवार को डीआरडीए सभागार में शपथ लेगी. उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त वीणा श्रीवास्तव महापौर एवं पार्षदों को शपथ दिलायेंगी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीआरडीए सभागार परिसर में धारा 144 लगा दी गयी है. शपथ समारोह के डीआरडीए सभागार में खास व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई, लाइट व माइक […]

धनबाद: शहर की सरकार गुरुवार को डीआरडीए सभागार में शपथ लेगी. उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त वीणा श्रीवास्तव महापौर एवं पार्षदों को शपथ दिलायेंगी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीआरडीए सभागार परिसर में धारा 144 लगा दी गयी है. शपथ समारोह के डीआरडीए सभागार में खास व्यवस्था की गयी है.

साफ-सफाई, लाइट व माइक लगाये गये है. सभागार की बायीं तरफ से टेबल को खाली कर कुरसियां लगायी गयी है. यहां मेयर के नजदीकी व अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. बाकी दो साइड के डायस पर 55 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. सभागार के मेन डायस के दूसरी तरफ डिप्टी मेयर चुनाव की व्यवस्था की गयी है. सभागार के परिसर में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. बुधवार को एसडीएम महेश संथालिया ने डीआरडीए का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया.

शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी मेयर का चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड ने बुधवार को धनबाद नगर निगम के उप महापौर पद के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया है. एडीएम (आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह को डिप्टी मेयर चुनाव का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. डिप्टी मेयर का चुनाव बैलेट पेपर से होगा.
होगी वीडियोग्राफी : राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ ग्रहण समारोह व डिप्टी मेयर चुनाव की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश उपायुक्त को दिया है. वीडियोग्राफी की एक प्रति (सीडी), निर्वाचन परिणाम प्रपत्र -41 के साथ निर्वाचन के दूसरे दिन आयोग को भेजने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें