28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी छुट्टी के बाद खुले स्कूल, लौटी रौनक

धनबाद. गरमी की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को सभी सरकारी प्रारंभिक एवं कई निजी स्कूल खुले. कुछ निजी स्कूल 19 जून से खुलेंगे. बच्चों के आते ही स्कूलों में रौनक लौट आयी है. अरसे बाद अपने सहपाठियों से मिलकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. छुट्टियों की बातें शेयर की. सोमवार को निजी स्कूलों में […]

धनबाद. गरमी की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को सभी सरकारी प्रारंभिक एवं कई निजी स्कूल खुले. कुछ निजी स्कूल 19 जून से खुलेंगे. बच्चों के आते ही स्कूलों में रौनक लौट आयी है. अरसे बाद अपने सहपाठियों से मिलकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. छुट्टियों की बातें शेयर की. सोमवार को निजी स्कूलों में डीएवी कोयला नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा), राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर खुल गये. सबसे विलंब 29 जून से सरकारी हाई स्कूल खुलेंगे.

वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल (मेन) व सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल 19 जून से व दिल्ली पब्लिक स्कूल 22 जून को खुलेंगे. हालांकि धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) का माउंटेसरी विंग 22 जून से खुलेगा. इसके साथ ही कई निजी स्कूल प्रबंधनों ने कक्षा के संचालन का समय बदल दिया है. मंगलवार से स्कूलों की कक्षाएं नये समय से होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें