धनबाद: डीआरडीए सभागार में गुरुवार को हुई नगर निगम की 13 वीं बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार रही. नोकझोंक के बीच निगम का 616 करोड़ का बजट भी पास हो गया.
जल संयोजन व निरीक्षण शुल्क में संशोधन व 13 वें वित्त आयोग से बननेवाली 15 सड़कों के बनने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया. इसके अलावा लेबर पेमेंट, शौचालय निर्माण सहित कई योजनाएं पारित की गयी. अध्यक्षता मेयर इंदु देवी ने की.
बैठक में डिप्टी मेयर नीरज सिंह, नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय, डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, मनोरंजन सिंह, प्रियरंजन, रुस्तम अंसारी, इम्तियाज खान, मदन महतो, बबिता अग्रवाल, लक्ष्मी सांवड़िया, अशोक यादव, अजंता झा, सीता देवी, कृष्णा अग्रवाल, गणपत महतो सहित 40 पार्षद मौजूद थे.