Advertisement
18 माह का काम तीन साल में भी पूरा नहीं
धनबाद: सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में सिविल कार्यो में तेजी लाने के लिए इंजीनियरिंग सेल का निर्माण कराया. लेकिन इस सेल को भी अब दूसरे विभागों की हवा लग गयी है. इस कारण 18 माह में पूरा होने वाला काम तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है. बात हो रही है पीएमसीएच में […]
धनबाद: सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में सिविल कार्यो में तेजी लाने के लिए इंजीनियरिंग सेल का निर्माण कराया. लेकिन इस सेल को भी अब दूसरे विभागों की हवा लग गयी है. इस कारण 18 माह में पूरा होने वाला काम तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है. बात हो रही है पीएमसीएच में बन रहे सेंट्रल कैजुअलिटी की. पीएमसीएच प्रबंधन ने भवन हैंड ओवर के लिए सरकार को अब पत्र लिखा है, कहा कि है इंजीनियरिंग सेल ने कई बार काम पूरा होने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक इसका काम अधूरा है.
चार करोड़ की योजना : वर्ष 2011 में चार करोड़ रुपये में सेंट्रल कैजुअलिटी बनाने की स्वीकृति मिली, लेकिन एक वर्ष बाद से काम शुरू किया गया. 18 माह में काम पूरा होने की जगह अबतक काम पूरा नहीं हुआ. भवन में इलेक्ट्रिक का काम व वाटर कनेक्शन का पूरा काम नहीं हुआ है.
एमसीआइ की आपत्ति की परवाह नहीं
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीएमसीएच में सेंट्रल कैजुअलिटी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की थी. आनन-फानन में सरकार ने इसके निर्माण का काम शुरू करा दिया, इस बीच दो बार फिर से एमसीआइ की टीम पहुंची, फिर से नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने थपथ पत्र दिया था, लेकिन बावजूद इसके अबतक काम शुरू नहीं हो पाया है.
इंजीनियरिंग सेल ने अभी तक सेंट्रल कैजुअलिटी भवन तो हैंडओवर नहीं किया है. इसके लिए मुख्यालय को पत्र लिखा है. कई जरूरी कार्य अभी तक पूरे नहीं किये गये हैं.
डॉ के विश्वास, अधीक्षक, पीएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement