धनबाद. मैगी में हानिकारक तत्वों की अधिकता पाये जाने पर झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम सिविल सजर्न को अपने-अपने जिलों में मैगी के सैंपल कलेक्ट कर कोलकाता स्थित लैब भेजने का आदेश दिया है. सरकार का पत्र गुरुवार की शाम सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचा. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सैंपल कलेक्ट कर कोलकाता भेजेगी. सिविल सजर्न डॉ एके सिन्हा ने बताया कि एक दो जगहों से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजे जायेंगे.
जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर पहुंच जायेगी. इसके बाद तत्काल आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि देश भर में मैगी की सप्लाइ एक ही कंपनी करती है. दूसरी जगह जब हानिकारक तत्व तय मानकों से ज्यादा पाये जा रहे हैं, तो यहां भी ऐसा ही होगा. उन्होंने मैगी सहित कई डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ आदि से परहेज करने की सलाह दी है.
माल वापस करना चाहते हैं व्यवसायी : चेंबर
धनबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि कई व्यवसायी के पास स्टॉक माल पड़ा है,यदि जांच में उत्पाद डिफेक्टिव पाया जाता है, तो कार्रवाई कंपनी पर होनी चाहिए. किसी व्यवसायी को परेशान नहीं करना चाहिए. स्टॉक माल का हमलोग क्या करें, इसे भी जिला प्रशासन बताये. हम सभी लोग डिस्ट्रीब्यूटर या कंपनी को माल वापस करना चाहते हैं.