Advertisement
तीन दिनी स्वाभिमान उत्सव पांच से
धनबाद. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के तत्वावधान में 5-7 जून तक तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सह स्वाभिमान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. धनबाद जिला के सहराज गांव स्थित चेतना महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर में जानेमाने चिंतक व राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक केएन गोविंदाचार्य, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीभी राजगोपाल, […]
धनबाद. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के तत्वावधान में 5-7 जून तक तीन दिवसीय प्रांत स्तरीय प्रशिक्षण शिविर सह स्वाभिमान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. धनबाद जिला के सहराज गांव स्थित चेतना महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर में जानेमाने चिंतक व राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक केएन गोविंदाचार्य, एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीभी राजगोपाल, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व केंद्रीय निदेशक चंद्रशेखर प्राण, नेताजी की वंशज व समाज सेविका राज्यश्री चौधरी, झारखंड सरकार के पूर्व गृह सचिव एवं जन जातीय स्थिति के ज्ञाता जेबी तुबिद, वसव राज पाटिल, पवन श्रीवास्तव सहित कई अन्य दिग्गज शिरकत करेंगे.
प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन : इस संबंध में दिगंत पथ के संपादक और राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के सह संयोजक शैलेंद्र जी ने बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर में देश की जानी मानी हस्तियां इस शिविर में उपस्थित होकर राज्य के कोने-कोने से आये प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करेंगी. प्रतिदिन संध्या छह बजे से स्वाभिमान उत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें झुमर नृत्य सहित अनेक लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा. श्री शैलेंद्र ने बताया कि गोविंदाचार्य जी एवं राजगोपाल जी के संयुक्त नेतृत्व में देश भर के कई जनसंगठन प्रकृति केंद्रीत विकास के मूलभूत तत्वों जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर एवं जुबान की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. दिगंत परिवार इस संघर्ष में सहयोगी है. यह शिविर संघर्ष को नयी दिशा प्रदान करने और अखंड, चैतन्य, समृद्ध एवं शोषणमुक्त झारखंड निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
सात को स्वाभिमान सम्मान
श्री शैलेंद्र ने बताया कि पांच जून को सुबह 10 बजे जेबी तुबिद द्वारा शिविर का उद्घाटन किया जायेगा. सात जून को संध्या चार बजे से ‘खुला सत्र’ का आयोजन होगा. इस अवसर पर श्री श्री लखिकांत आदिवासी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास संस्था (दिगंत परिवार का एक अंग) द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र की वंशज सुश्री राज्यश्री चौधरी, सिद्धु-कान्हु के वंश के चार सदस्य एवं उनके जन्म स्थल भोगनाडीह के मांझी हड़ाम को स्वाभिमान सम्मान प्रदान किया जायेगा. सिद्धो-कान्हू के वंश के एक लड़की पूर्ण शिक्षा-दीक्षा हेतु संस्था गोद लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement