इस दौरान स्टूडेंट्स ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्र रॉकी कुमार सिंह व अंशु मंडल को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. तौसिफ खान को मेधावी छात्र एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में माधव राज, लव हेंब्रम व शुभम मिश्र को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में छात्र शुभम कुमार सिंह, सुमित रजवाड़, प्रेम कुमार नायक व साकेत सेठ को सम्मानित किया गया.
हाउस कप्तान के रूप में रवि सिंह, रिजवान अंसारी, पल्लव बोस एवं उप कप्तान के रूप में पंकज मंडल व प्रभात दास सम्मानित हुए. सर्वश्रेष्ठ गायक के रूप में रोशन राज व अजरुन शर्मा पुरस्कृत किये. जबकि अंगरेजी उद्घोषक के रूप में राहुल चौधरी व हिंदी उद्घोषक के रूप में रोहित पंडित को नवाजा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की निदेशिका गौरी घोष को सर्वश्रेष्ठ निदेशिका के रूप में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक संजीव कुमार घोष ने किया.