21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन के लिए दर्जनों स्टूडेंट्स सम्मानित

धनबाद. लोहारडीह स्थित महर्षि मेहीं विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव सोमवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी राकेश बंसल की पत्नी मेघना बंसल एवं विशिष्ट अतिथि समाधान संस्था के चंदन सिंह थे. उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्रीमती बंसल को विशिष्ट सेवा के लिए मदर टेरेसा सम्मान से नवाजा गया, […]

धनबाद. लोहारडीह स्थित महर्षि मेहीं विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव सोमवार को स्कूल प्रांगण में मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी राकेश बंसल की पत्नी मेघना बंसल एवं विशिष्ट अतिथि समाधान संस्था के चंदन सिंह थे. उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्रीमती बंसल को विशिष्ट सेवा के लिए मदर टेरेसा सम्मान से नवाजा गया, जबकि श्री सिंह को समाजसेवा के लिए डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान से सम्मानित किया गया.

इस दौरान स्टूडेंट्स ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्र रॉकी कुमार सिंह व अंशु मंडल को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. तौसिफ खान को मेधावी छात्र एवं सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में माधव राज, लव हेंब्रम व शुभम मिश्र को पुरस्कृत किया गया. सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में छात्र शुभम कुमार सिंह, सुमित रजवाड़, प्रेम कुमार नायक व साकेत सेठ को सम्मानित किया गया.

हाउस कप्तान के रूप में रवि सिंह, रिजवान अंसारी, पल्लव बोस एवं उप कप्तान के रूप में पंकज मंडल व प्रभात दास सम्मानित हुए. सर्वश्रेष्ठ गायक के रूप में रोशन राज व अजरुन शर्मा पुरस्कृत किये. जबकि अंगरेजी उद्घोषक के रूप में राहुल चौधरी व हिंदी उद्घोषक के रूप में रोहित पंडित को नवाजा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की निदेशिका गौरी घोष को सर्वश्रेष्ठ निदेशिका के रूप में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल निदेशक संजीव कुमार घोष ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें