Advertisement
झरिया मतदान केंद्र में चले बम-गोली
झरिया/बस्ताकोला: नगर निगम चुनाव के दौरान झरिया के वार्ड नंबर 37 के शिमला बहाल आदर्श उत्क्रमित उर्दू विद्यालय स्थित बूथ संख्या 46,47,50,51 में बोगस मतदान को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार सिंह व हलीम अंसारी के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान पथराव किये गये. बम-गोलियां चली. इवीएम […]
झरिया/बस्ताकोला: नगर निगम चुनाव के दौरान झरिया के वार्ड नंबर 37 के शिमला बहाल आदर्श उत्क्रमित उर्दू विद्यालय स्थित बूथ संख्या 46,47,50,51 में बोगस मतदान को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 10.15 बजे पार्षद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार सिंह व हलीम अंसारी के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान पथराव किये गये. बम-गोलियां चली. इवीएम को चकनाचूर कर दिया गया. फायरिंग और पथराव में छह लोग घायल हो गये.
आक्रोशितों ने पुलिस व सिंह मैंशन के खिलाफ नारेबाजी की. एसडीओ व ऑब्जर्वर से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. पीठासीन अधिकारी व तैनात पुलिस बल मूकदर्शक बने रहे. घटना में जमसं के केंद्रीय सचिव गया प्रताप सिंह, मो रजा (14) सहित कई लोग घायल हो गये. इन्हें झरिया के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच धनबाद व बोकारो रेफर कर दिया गया. कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. उपायुक्त कृपानंद झा, एसपी राकेश बंसल, ऑब्जर्वर वीरेंद्र भूषण सिंह व रमेश दुबे, एसडीओ अभिषेक कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना को सांप्रदायिक रूप देने का खूब प्रयास किया गया.
कैसे भड़का मामला : प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार सिंह व उनके भाई गया सिंह के साथ हलीम अंसारी के समर्थकों के बीच दो दिन पूर्व से ही मतदान को लेकर तनाव बना हुआ था. आज सुबह जब शैलेंद्र सिंह समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे तो हलीम समर्थकों के बीच बोगस मतदान को लेकर नोक झोंक हुई. देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. इसके बाद कई चक्र गोलियां चलायी गयी. बमबाजी भी की गयी. इस दौरान दो मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10एक्स 0946, जेएच 10 बी-0878 क्षतिग्रस्त हो गयी. झरिया पुलिस ने घटनास्थल से पांच गोली का खोखा व बम का अवशेष जब्त किया. क्षतिग्रस्त इवीएम व अन्य सामग्रियों को मतदानकर्मी बोरा में भर कर साथ ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement