धनबाद: डीएसपी सरयुग पासवान (अब रिटायर) से शादी को लेकर सूबे में चर्चित आयशा खातून की विनोद मार्केट के एक दुकानदार से ठन गयी है. वासेपुर में कुख्यात अपराधी फहीम खान की मुखालिफत के बाद वह विनोद मार्केट (हीरापुर) के सामने के क्वार्टर में रह रही है. उसका कहना है कि शनिवार को धनबाद थानांतर्गत पॉलिटेक्निक रोड में उस पर जानलेवा हमला किया गया. वह पीएमसीएच में भरती है.
उधर विनोद मार्केट के मां शारदा साइबर कैफे के संचालक संजय कुमार ने धनबाद थाना में शिकायत की है कि मां और बेटे ने दुकान में आकर उसके साथ मारपीट की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उसका मानना है कि मारपीट तो हुई है लेकिन असली वजह को छिपाया जा रहा है.
दुकानदार पर हमले का आरोप, अस्पताल में : आयशा खातून ने सरायढेला पुलिस को बयान दिया कि शुक्रवार को वह शाम सात बजे हजारीबाग से हीरापुर स्थित अपने घर पहुंची. उसने दरवाजा खुलवाया. बेटा गुड्ड व बहू डरी हुई थी. बाहर निकले तो सड़क के दूसरे छोर स्थित विनोद मार्केट का दुकानदार संजय व सोनू समेत वासेपुर के चार-पांच लोग खड़े हैं.
फिर सभी उसके घर के पीछे चले गये. रात दस बजे के आसपास दीवार फांद कर घर घुस में गये और कहने लगे कि मां-बेटा की हत्या कर देंगे. जब उसने शोर मचाया तो सभी भाग गये. शनिवार को दिन में संजय आया और कहा कि उसका बेटा गुड्ड पॉलिटेक्निक रोड में बेहोश पड़ा है. संजय के साथ मोटरसाइकिल से गयी. वहां उसने देखा कि गुड्ड को कुछ लोग गाड़ी से अपहरण करने की कोशिश कर रहे हैं. गुड्ड जख्मी था. जब वह गुड्ड को छुड़ाने लगी तो संजय, सोनू व अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसकी ओढ़नी से सभी गला घोंटने लगे. इसी बीच वह बेहोश हो गयी. होश आने पर खुद को अस्पताल में पाया. इधर गुड्ड ने कहा कि मां के आने पर हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. वह वहां से किसी तरह बेकारबांध भाग गया. फिर टेंपो में बैठ कर सरायढेला पीएमसीएच पहुंचा. जहां उसे भरती कराया गया. उसके चेहरे पर जख्म है. मां के सिर के पिछले हिस्से व शरीर में चोट है.