Advertisement
बैंक मोड़ थाना के समक्ष प्रदर्शन
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने कबाड़ी पट्टी की एक दुकान में गुरुवार को छापामारी कर बाइक के 21 इंजन बरामद किये. कबाड़ी की वह दुकान नया बाजार निवासी शहनबाज आलम उर्फ बबलू की है. पुलिस जहां दावा करती है कि मामला बाइक चोरी का है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि पुलिस नाहक परेशानी […]
धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने कबाड़ी पट्टी की एक दुकान में गुरुवार को छापामारी कर बाइक के 21 इंजन बरामद किये. कबाड़ी की वह दुकान नया बाजार निवासी शहनबाज आलम उर्फ बबलू की है. पुलिस जहां दावा करती है कि मामला बाइक चोरी का है, वहीं दुकानदारों का कहना है कि पुलिस नाहक परेशानी करती है. घटना के विरोध में क्षेत्र की दुकानें बंद कर दी गयी. साथ ही दुकानदारों द्वारा बैंक मोड़ थाना पर प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने आरोपों की जांच का आश्वासन दिया है.
इस संबंध में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने कहा कि चोरी की बाइक के इंजन व पार्ट्स-पुरजे खोल कर बेचने की शिकायत के आलोक में पुलिस ने छापामारी की है. कबाड़ी दुकान से बाइक के 21 इंजन बरामद किये गये हैं. दुकानदार दिल्ली से खरीद कर लाने की बात कह रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गड़बड़ी पकड़े जाने पर एफआइआर दर्ज की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस कर रही है ज्यादती : दुकानदार
पुलिस कार्रवाई के विरोध में कबाड़ी पट्टी की कबाड़ी दुकान बंद कर दी गयी. दुकानदारों का दल बैंक मोड़ थाना पहुंच प्रदर्शन करने लगा. दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस ज्यादती कर रही है.
जिस बाइक से इंजन निकाले गये हैं उसके कागजात हैं. बीमा व अन्य कंपनी से खरीदी गयी बाइक हैं. लेकिन पुलिस कल-पुरजों के कागजात मांग रही है तो वह कहां से मिलेगा. कबाड़ी दुकान में तो पुराना पार्ट्स बिकता ही है.
दुकानदारों का आरोप था कि चौथी बार बबलू की दुकान में पुलिस ने छापामारी की है. पूर्व में भी कागजात जांच के बाद सभी सामान सही पाये गये थे. पुलिस के इस आश्वासन पर कि मामले की जांच होगी. दुकानदार लौटे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement