Advertisement
ब्यूटी पार्लर की गायब युवती ढाई घंटे में लौटी
मामला पुलिस में, संचालक हिरासत में धनबाद : बरटांड़ स्थित उजाला जेंट्स पार्लर में कार्यरत एक युवती गुरुवार की रात लापता हो गयी. संचालक अशोक ठाकुर ने धनबाद थाना में शिकायत की कि युवती को एक ग्राहक ले गया है. धनबाद थानेदार पार्लर पहुंचे. पूछताछ में संचालक अशोक ठाकुर बयान बदलने लगा. कभी कहता रास्ते […]
मामला पुलिस में, संचालक हिरासत में
धनबाद : बरटांड़ स्थित उजाला जेंट्स पार्लर में कार्यरत एक युवती गुरुवार की रात लापता हो गयी. संचालक अशोक ठाकुर ने धनबाद थाना में शिकायत की कि युवती को एक ग्राहक ले गया है.
धनबाद थानेदार पार्लर पहुंचे. पूछताछ में संचालक अशोक ठाकुर बयान बदलने लगा. कभी कहता रास्ते से युवती को ले जाया गया है. कभी पार्लर से. वह युवती का नाम व स्थायी पता भी नहीं बता पा रहा था. अशोक ने पुलिस को बताया कि कस्टमर से स्टाफ का विवाद हुआ था.
युवती का मोबाइल पर संपर्क करने पर कोई पुरुष उठा चुप रहने व हत्या की धमकी देने की बात पार्लर संचालक को कह रहा था. संचालक अशोक को लेकर पुलिस सहजानंद नगर के एक अपार्टमेंट में गयी, जहां पार्लर में काम करने वाली लड़कियां रहती है. वहां मौजूद दो लड़कियों ने लापता हुई अपने साथ के बारे में अनभिज्ञता जतायी. पुलिस पार्लर संचालक अशोक ठाकुर को पकड़ थाना ले आयी. धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पार्लर संचालक अशोक ठाकुर के खिलाफ पहले से ही धनबाद थाना में केस दर्ज है.
जेपी वालिया ने उसके खिलाफ मारपीट और रंगदारी की प्राथमिकी लिखायी है. इस मामले में अशोक को हिरासत में ले लिया है. इस बीच गायब लड़की आ गयी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement