Advertisement
एलक्ष्डी बल्ब लगाने पर बिजली विभाग का जोर
धनबाद: बिजली विभाग ने ऊर्जा बचाने के लिए विशेष पहल की है. विभाग के विभिन्न कार्यालयों में एलक्ष्डी बल्ब लगाने की मुहिम शुरू की गयी है. इसकी शुरुआत बुधवार को एरिया बोर्ड कार्यालय से हुई. मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने सबसे पहले अपने कक्ष में एलक्ष्डी बल्ब लगाया. श्री झा ने बताया कि […]
धनबाद: बिजली विभाग ने ऊर्जा बचाने के लिए विशेष पहल की है. विभाग के विभिन्न कार्यालयों में एलक्ष्डी बल्ब लगाने की मुहिम शुरू की गयी है. इसकी शुरुआत बुधवार को एरिया बोर्ड कार्यालय से हुई. मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने सबसे पहले अपने कक्ष में एलक्ष्डी बल्ब लगाया. श्री झा ने बताया कि जिस अनुपात में बिजली खपत होती है, उत्पादन नहीं हो रहा है. ऐसे में बिजली की बचत नहीं होगी तो परेशानी और बढ़ेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि जब जरूरत न हो तो एसी और कूलर नहीं चलायें.
निर्बाध आपूर्ति को डीवीसी को पत्र : जीएम श्री झा ने बताया कि नगर निगम चुनाव एवं मतगणना को लेकर डीवीसी को निर्बाध बिजली देने का आग्रह मौखिक रूप से किया गया है. अगले सप्ताह डीवीसी के सभी वरीय अधिकारियों को इसके लिए पत्र लिखा जायेगा.
सरकारी विभागों को लिखा पत्र
श्री झा ने बताया कि आज ही सभी सरकारी कार्यालयों के हेड को पत्र लिखकर उन्हें अपने-अपने कार्यालयों में एलक्ष्डी बल्ब लगाने का आग्रह किया गया है. मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने कहा कि आम लोगों को भी इसके लिए आग्रह किया जा रहा है. बताया कि किसी एक सौ वाट के बल्ब में जितनी खपत होती है, उसका आधा सीएफएल पर खर्च होता है और एलक्ष्डी में यह चौथाई से भी बहुत कम हो जाती है. एलक्ष्डी बल्ब की लाइफ भी तीन साल से ऊपर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement