19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धैया में बस ने बच्ची को कुचला, रोड जाम

धनबाद. धैया चनचनी कॉलोनी के पास बरवाअड्डा से धनबाद की ओर आ रही पांडव बस ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने धनबाद-बरवाअड्डा रोड जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका रूपाली कुमारी (8) अपनी मां प्रियंका देवी के साथ धैया […]

धनबाद. धैया चनचनी कॉलोनी के पास बरवाअड्डा से धनबाद की ओर आ रही पांडव बस ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. बच्ची ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना से गुस्साये लोगों ने धनबाद-बरवाअड्डा रोड जाम कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतका रूपाली कुमारी (8) अपनी मां प्रियंका देवी के साथ धैया के राहरगोड़ा में किराये पर रहती थी.

मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे के आसपास रूपाली सड़क पार कर एक दुकान से कुछ सामान लाने जा रही थी, तभी तेजी से आती पांडव बस ने रूपाली को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद आसपास के लोग बच्ची को पीएमसीएच ले गये, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रखा. जाम के बीच से निकलने का प्रयास कर रहे एक बाइक सवार युवक के साथ आक्रोशित लोगों ने लप्पड़-थप्पड़ की. एक टेंपो का शीशा भी फोड़ डाला. करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा.

मौके पर निवर्तमान पार्षद प्रफुल्ल मंडल, आजसू नेता पप्पू सिंह आदि भी मौजूद थे. घटना की सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पहुंचे. किसी तरह लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इधर, रूपाली की मौत के बाद मां प्रियंका देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि उसके पति रवि शंकर सिन्हा अलग रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें