धनबाद नगर निगम के महापौर पद के प्रत्याशी प्रदीप कुमार संथालिया ने यह बात सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कही. श्री संथालिया ने कुसुम विहार व भूली क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. संथालिया कुसुम विहार में लोगों से मिले और उनकी समस्याएं जानी.
उन्होंने कहा : कुसुम विहार कॉलोनी धनबाद की प्रतिष्ठित कॉलोनी है. यहां के निवासियों का धनबाद के विकास में अहम योगदान है. मुङो प्रारंभ से ही धनबाद का प्रेम मिला. अभूतपूर्व स्नेह मिला. मेरा सपना उन्नत धनबाद, सुंदर धनबाद, विकसित धनबाद व स्वच्छ धनबाद का है. मैं सेवा भाव लेकर मेयर चुनाव लड़ रहा हूं. आपके आशीर्वाद, स्नेह और प्यार पाकर अभिभूत हूं. सेवा भाव, समर्पण, साधना की भावना के साथ लड़ रहा हूं. मेरा लक्ष्य है धनबाद नगर निगम को विश्व स्तर पर विकसित करना. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद नगर निगम को विकसित नगर निगम बनाने के लिए मेयर पद के योग्य और कर्मठ उम्मीदवार प्रदीप संथालिया हैं.
वह प्रगतिशील विचार के हैं और जुझारू हैं. जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नीतिन भट्ट, केडी पांडेय, रीता प्रसाद, अशोक सोलंकी, विजय अग्रवाल, पीके सिन्हा, मिल्टन पार्थ सारथी, उमेश सिंह, विकास सिन्हा आदि ने भी अपने विचार रखे. भूली में दुकानदारों व आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. श्री संथालिया ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो सबके घर में समुचित वाटर सप्लाई होगी. पब्लिक टॉयलेट्स बनाये जायेंगे. सफाई हमारी प्राथमिकता में शामिल है क्योंकि किसी भी विकास की बुनियाद स्वच्छता और सफाई की ईंट पर रखी जाती है. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया, धनबाद जिलाध्यक्ष केदार नाथ मित्तल और प्रमंडलीय मंत्री मोहन भागानिया से मुलाकात की.