धनबाद: आइएसएम जमीन मामले में राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. एक सप्ताह में ब्योरा सरकार को सुपुर्द किया जाना है. धैया मौजा में कितनी रैयती व कितनी गैर आबाद जमीन है, यह ब्योरा राज्य के भू- राजस्व विभाग को सुपुर्द करना है. इसके अलावा विस्तारीकरण के लिए 175 एकड़ जमीन का ब्योरा भी राज्य सरकार ने तलब किया है.
राज्य सरकार की ओर से धैया मौजा में 3.08 एकड़ भूमि आवंटित करने की हरी झंडी राज्य सरकार की ओर दे दी गयी है. राज्य के भू- राजस्व सचिव जेबी तुबीद ने कुलसचिव के साथ बैठक में इसे मंजूरी दी थी. दशहरा तक जमीन आइएसएम प्रबंधन को सौंपी जानी है. इधर आइएसएम भी जमीन का ब्योरा तैयार करने में जुटा गया है.