धनबाद: बीसीसीएल मानव संसाधन विकास विभाग( एचआरडी) के तीस अधिकारियों की आइएसएम में ट्रेनिंग शुरू हो गयी है. एमओयू टारगेट प्रोग्राम के तहत कार्यकारी विकास केंद्र( इडीसी) इसका संचालन कर रहा है. कार्यक्रम बारह दिनों तक चलेगा. यह अधिकारियों का पहला बैच है. बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी की पहल पर इसकी शुरुआत की गयी है.
मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ प्रमोद पाठक के अनुसार- ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट पर फोकस किया गया है. बीसीसीएल में कई नये प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं. इनके कुशल संचालन के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. अधिकारियों को बताया जायेगा- कैसे प्रोजेक्ट से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जाये. इसमें कौन-कौन से बिंदु शामिल किये जायें.