Advertisement
मेयर के 28, पार्षद के कुल 812 उम्मीदवार
धनबाद : नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी कार्यालयों के बाहर दिन भर गहमा-गहमी बनी रही. जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारों के बीच प्रत्याशी पहुंचते रहे नामांकन के लिए. भीषण गरमी का इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. अब मेयर प्रत्याशी नगर निगम क्षेत्र में और पार्षद प्रत्याशी वार्ड में […]
धनबाद : नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन निर्वाची पदाधिकारी कार्यालयों के बाहर दिन भर गहमा-गहमी बनी रही. जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारों के बीच प्रत्याशी पहुंचते रहे नामांकन के लिए. भीषण गरमी का इन पर कोई असर नहीं पड़ रहा था. अब मेयर प्रत्याशी नगर निगम क्षेत्र में और पार्षद प्रत्याशी वार्ड में अपनी गतिविधियां बढ़ायेंगे. लोगों से जनसंपर्क कर वोट मांगेंगे.
शुक्रवार को सरकारी दफ्तर खुलते ही प्रत्याशियों की भीड़ पहुंचने लगी थी. कई निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पार्षद पद के अभ्यर्थियों की कतार नामांकन शुरू होने के पहले लग गयी थी.
किसी को शुभ मुहूर्त में नामांकन करने की जल्दबाजी थी, तो किसी को जल्द से जल्द क्षेत्र लौटने की जल्दबाजी थी. नामांकन के निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी कई निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बहार कतार बरकरार थी. हर अभ्यर्थी के साथ प्रस्तावक, समर्थक के अलावा बड़ी संख्या में हौसला अफजाई के लिए समर्थकों का हुजूम भी चल रहा था. जिंदाबाद, जिंदाबाद के नारों के बीच प्रत्याशी फूल-माला से लदे हुए पहुंच रहे थे. बीडीओ, सीओ कार्यालय परिसर में तो पूरे दिन गहमा-गहमी रही. यहां तो मेला सा दृश्य था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement