नवंबर से पहले बोर्ड में पेश होगी रिपोर्ट, एजेंसी की तलाश शुरू
एक्सएलआरआइ से संपर्क 1982 से ही लटका है मामला
अंतरिम राहत भुगतान की भी उठी मांग, देश में 24 कार्यालय
धनबाद: कोयला मजदूरों की भविष्य निधि(पीएफ) का हिसाब- किताब रखने वाले कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय( सीएमपीएफओ) में कैडर रिव्यू की तैयारी शुरू हो गयी है. नवंबर से पहले ट्रस्टी बोर्ड में इसकी रिपोर्ट पेश करने का फरमान जारी किया गया है. 1982 से ही कैडर रिव्यू का मामला लटका पड़ा है. इसके लिए एजेंसी की भी तलाश की जा रही है.
एक्सएलआरआइ से संपर्क : कैडर रिव्यू का ब्लूप्रिंट तैयार करने के लिए एक्सएलआरआइ जमशेदपुर से संपर्क किया गया था. अब भी संस्थान से बातचीत चल ही रही है. इसके अलावा दूसरी एजेंसियों से भी संपर्क किया गया है. एक्सएलआरआइ ने ही इंप्लॉयज प्रोविडेंट फंड( इपीएफ) के कैडर रिव्यू का ढांचा तैयार किया है. एजेंसी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट ( इओआइ) जारी करने का भी निर्देश दिया गया है.
चार अधिकारियों की नियुक्ति हो : सीएमपीएफ बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने चार अधिकारियों की नियुक्त तुरंत करने मांग की है. इनमें एक विधि अधिकारी( लीगल ऑफिसर),एक अंकेक्षण अधिकारी ( ऑडिट ऑफिसर),एक सुरक्षा अधिकारी( सिक्यूरिटी ऑफिसर) व एक इडीपी अधिकारी शामिल हैं.
रिक्रूटमेंट रुल में भी बदलाव का ढांचा तैयार हो : कोयला मंत्रलय ने सीएमपीएफ के रिक्रूटमेंट रुल में बदलाव का ढांचा भी तैयार करने की सिफारिश की है. इसके पीछे मंत्रलय का तर्क है कि ये काफी पुराने हो चुके हैं, इसमें बदलाव होने चाहिए. मंत्रलय की सलाह है- कोल इंडिया से एक इडीपी मैनेजर, एक एसएफओ व एक लीगल ऑफिसर एक साल के लिए शार्ट टर्म पर लिये जायें.
कोल इंडिया के नजदीक रीजनल ऑफिस हो : सीएमपीएफ का एक रीजनल ऑफिस कोलकाता में खोलने की भी मांग की गयी है. कोलकाता के राजेरहाट में इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाये. इसे एक्शन टेकेन रिपोर्ट( एटीआर) में भी शामिल किया गया है.