धनबाद. पेट्रोल-डीजल की किल्लत से शुक्रवार को उपभोक्ता परेशान रहे. कभी इस पेट्रोल पंप तो कभी उस पेट्रोल पंप में दिन भर भागते रहे. हालांकि देर शाम कुछ पेट्रोल पंपों में पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली. ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में देर शाम तक लंबी लाइन थी.
शहर के अन्य पेट्रोल पंपों का यही हाल था. कंपनी सूत्रों के मुताबिक बीपीसीएल व एचपी कंपनी की रैक पिछले कई दिनों से धनबाद नहीं आ रही है.
आइओसी के गिरिडीह डिपो में भी पेट्रोल-डीजल की कमी है. इसके कारण शहर में पेट्रोल-डीजल की समस्या हो रही है. राजबांध से आइओसी, हलदिया से एचपी व बीपीसीएल एक-दो गाड़ी तेल मंगा कर शहर में आपूर्ति करा रहा है. संभवत: शनिवार तक बीपीसीएल व एचपी की रैक धनबाद आ जायेगी. आइओसी के गिरिडीह डिपो की समस्या भी एक-दो दिनों में समाप्त होने की संभावना है. अगले सप्ताह से पेट्रोल-डीजल की समस्या नहीं रहेगी.