24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन आइडल फेम पूजा को बॉलीवुड से बुलावा

निरसा. इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी को बॉलीवुड से गाने का ऑफर मिला है. मशहूर गायक व संगीतकार मोहम्मद ओवेज साबरी उर्फ तोशी साबरी ने एक अनाम फिल्म में गाने का मौका पूजा को दिया है. जब बीते चार मई को पूजा को इस बाबत फोन आया तो वह भावुक हो उठी. वह 25 मई […]

निरसा. इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी को बॉलीवुड से गाने का ऑफर मिला है. मशहूर गायक व संगीतकार मोहम्मद ओवेज साबरी उर्फ तोशी साबरी ने एक अनाम फिल्म में गाने का मौका पूजा को दिया है. जब बीते चार मई को पूजा को इस बाबत फोन आया तो वह भावुक हो उठी. वह 25 मई को मुंबई रवाना होंगी.

प्रभात खबर से बातचीत में पूजा ने बताया कि तोशी ने फोन कर आने वाली एक बड़े बजट की अनाम फिल्म में अपना स्वर देने की बात कही. कहा कि इससे पहले उसने बॉलीवुड थियेटर ब्रॉडवे, जिसमें अनिल कपूर भी थे, में गाना गाने का मौका मिल चुका है. यह जीवन का पहला मौका है जब प्लेबैक सिंगर के रूप में मौका मिलेगा. उनका कहना था कि जीवन में सफल गायक या गायिका वही कहलाता है जो समय व थॉट के अनुरूप अपने आप को खरा उतार सके.

दस माह का वनवास खत्म : पूजा का कहना था कि संगीत व राजनीतिक जीवन दो अलग-अलग उद्देश्य हैं. बीते दस महीने से वे संगीत के क्षेत्र से थोड़ी दूर अवश्य रही, लेकिन रेयाज जारी था. राजनीति में आने के बाद एक अच्छा अनुभव भी हुआ. प्रत्यक्ष रूप से समाज के अंतिम सीढ़ी तक पहुंचने का मौका मिला. वह कहती हैं कि इतनी उम्र में राजनीति में जाना बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें