धनबाद: बारामुड़ी खटाल के सामने पाल नगर में बांसजोड़ा कोलियरी के रिटायर्ड सुपरिटेंडिंग इंजीनियर केदारनाथ सिंह के घर लूटपाट के बाद उनकी पत्नी सुशीला देवी (62) की हत्या कर दी गयी. घर में वह अकेली थी. केदारनाथ शुक्रवार को तीज लेकर अपनी बेटी के यहां दिल्ली गये हुए हैं. वारदात शुक्रवार रात को ही हुई लगती है. बुजुर्ग महिला को धारदार हथियार से मारा गया है. घटनास्थल भूली ओपी क्षेत्र में है. महिला के चार बेटी और दो बेटे हैं, सभी बाहर में रहते हैं.
कैसे पता चला : केदारनाथ शनिवार की सुबह से अपनी पत्नी को फोन कर रहे थे. स्वीच ऑफ मिल रहा था. उन्होंने अपने पड़ोसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्टाफ को फोन कर बात कराने को आग्रह किया. मीडियाकर्मी कई बार उनके घर गये. लेकिन दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आयी. ग्रील में ताला बंद था. आशंकित केदारनाथ ने शाम को भूली में रहने वाले अपने भाई बीरेंद्र सिंह को फोन किया.
मुहल्ले में भी खबर आग की तरह फैल गयी कि केदार बाबू के घर में पत्नी थी, तो बाहर से ताला क्यों बंद है? धनबाद थाना को फोन से सूचना दी गयी. वहां से बताया गया कि घटनास्थल भूली ओपी क्षेत्र में है. बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर जुटे हुए थे. गृहस्वामी के कई संबंधी व परिचित मौके पर पहुंचे. सबकी मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया.
शव कपड़े के ढेर में दबे मिले : अंदर पुलिस पहुंची तो तीनों कमरे का सामान बिखरा मिला. दोनों अलमीरा खुला हुआ था. पलंग के नीचे महिला का शव था ऊपर से कपड़ा समेत अन्य सामान रख ढक दिया गया था. शव के बगल में फरसा भी मिला है. अंदर छानबीन से पता चलता है कि महिला ने अपराधियों का मुकाबला किया होगा. आभूषण, कैश समेत अन्य कीमती सामान अपराधी ले गये होंगे. पीछे से वैंटिलेशन टूटा हुआ है, आशंका है कि सीढ़ी के सहारे अपराधी वैंटिलेशन तोड़ अंदर घुसे होंगे. लूटपाट व हत्या को अंजाम देकर मुख्य गेट से निकले. मुख्य गेट के ग्रील के अंदर व बाहर दोनों ओर से ताला बंद कर अपराधी रात को चलते बने.