चिकित्सकों ने बताया कि मंगलवार को रांची में चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलकर गुमला मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गयी. मांगे पूरी नहीं होने पर बुधवार को पूरे झारखंड में चिकित्सा व्यवस्था ठप करने की धमकी दी गयी. इधर, सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा नहीं दी. वहीं कुछ खुले रहे. मंगलवार को चिकित्सक काली पट्टी लगा कर काम करेंगे. मौके पर डॉ जयंत कुमार, डॉ बीएन गुप्ता, डॉ प्रियदर्शी, डॉ मेजर (चंदन), डॉ एएम राय, डॉ वीके अग्रवाल, डॉ बीके वर्णवाल, डॉ विभाष सहाय, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ विकास हाजरा, डॉ नूपुर चंदन, डॉ मासूम आलम, डॉ विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Advertisement
डॉक्टर की हत्या से रोष आंदोलन का फैसला
धनबाद: गुमला के चिकित्सक डॉ आरके चौधरी की हत्या के विरोध में झासा व आइएमए की आपात बैठक जालान अस्पताल में हुई. अध्यक्षता आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार ने की. सबसे पहले दिवंगत चिकित्सक डॉ चौधरी की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. चिकित्सकों ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह […]
धनबाद: गुमला के चिकित्सक डॉ आरके चौधरी की हत्या के विरोध में झासा व आइएमए की आपात बैठक जालान अस्पताल में हुई. अध्यक्षता आइएमए के सचिव डॉ सुशील कुमार ने की. सबसे पहले दिवंगत चिकित्सक डॉ चौधरी की मौत पर दो मिनट का मौन रखा गया. चिकित्सकों ने कहा कि सरकार व प्रशासन पूरी तरह से फेल हो गया है. गुमला के एसपी व डीएसपी के अविलंब स्थानांतरण की मांग की गयी. वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भी पद से हटाने की मांग की गयी.
इस बीच आइएमए के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ एके सिंह ने बताया कि सोमवार को रांची में आइएमए व झासा के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये. आइएमए के राष्ट्रीय सचिव दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे. वहीं रांची में एक प्रतिनिधिमंडल सरकार के प्रतिनिधियों से मिलेगा. बुधवार को आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement