धनबाद: भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ चार मई को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने के लिए रविवार को जेवीएम, जदयू सहित अन्य पार्टियों ने मशाल जुलूस निकाला. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो व जेवीएम के वरीय नेता डा. सबा अहमद ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस का नेतृत्व किया. जुलूस में जदयू, जेवीएम, राजद, सीपीआइएम व सपा कार्यकर्ता थे. वहीं सभी पांचों पार्टियों ने सोमवार की बंदी को सफल बनाने का आह्वान किया.
रविवार को पांचों राजनीति पार्टी द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जिला परिषद मैदान से कोर्ट मोड़, स्टेशन रोड होते हुए श्रमिक चौक रांगाटांड़ तक मशाल जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि सभी पार्टियों ने इस बिल के खिलाफ 4 मई को बंद बुलाया है. इसी को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया. जलेश्वर महतो व डा. सबा अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार भारत के कृषि प्रधान के नाम को ही समाप्त करना चाहती है. यह कैसा कानून है कि कोई भी किसान अपना भूमि बचाने के लिए वह न्यायालय का भी सहारा नहीं ले सकता. इस दौरान ज्ञान रंजन सिन्हा, राजू सिंह, प्रकाश नोनिया, रमेश राही, बंटी इराकी, योगेंद्र यादव, फातिमा अंसारी, पिंकी साहू, सुरेश महतो, भुवनेश्वर महतो, कामेश्वर यादव व अन्य पार्टी के नेता व कार्यकर्ता थे.
बंद को मासस का समर्थन: धनबाद. मासस जिला कमेटी की बैठक रविवार को हरि प्रसाद पप्पू की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में 4 मई के बंद को समर्थन किया गया. बैठक में निताई महतो, सुभाष प्रसाद सिंह, धीरेन मुखर्जी, चुन्नी लाल, राम महतो, हीरा लाल महतो आदि थे.