कभी महिला थाना प्रभारी तो कभी एएसआइ तो कभी अपनी मां के पास जाकर रोते हुए कहती मेरे पापा को कुछ मत कहिए. वह बहुत अच्छे हैं. बच्ची की मां की एक ही जिद थी उसे एफआइआर करना है. चार घंटे चलनेवाली काउंसेलिंग का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अंतत बच्ची को उसकी मां के साथ भेज दिया गया. रविवार को बच्ची के माता-पिता दोनों को थाना बुलाया गया है.
Advertisement
मेरे पापा पर केस मत कीजिए मैडम
धनबाद. मेरे पापा पर केस मत कीजिये मैडम प्लीज. मेरी मम्मी मुङो सीखा कर लायी थी. मैं अपने पापा-मम्मी दोनों के साथ रहना चाहती हूं. मम्मी तुम पापा के साथ चितरंजन चलो न. हम साथ मिल कर रहेंगे. यह कह कर नौ साल की बच्ची महिला थाना में फुट- फुट कर रो रही थी. कभी […]
धनबाद. मेरे पापा पर केस मत कीजिये मैडम प्लीज. मेरी मम्मी मुङो सीखा कर लायी थी. मैं अपने पापा-मम्मी दोनों के साथ रहना चाहती हूं. मम्मी तुम पापा के साथ चितरंजन चलो न. हम साथ मिल कर रहेंगे. यह कह कर नौ साल की बच्ची महिला थाना में फुट- फुट कर रो रही थी.
क्या है मामला : पुलिस लाइन के रहनेवाले खदेरन राम की पुत्री मंजू का विवाह चितरंजन निवास लखीचंद राम के पुत्र रंजीत कुमार के साथ 28 नवंबर 2004 में हुआ था. मंजू ने अपने पति के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. शनिवार को रंजीत को महिला थाना बुलाया गया. मंजू ने पति पर आरोप लगाया था कि शादी के एक साल बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा. ससुर और देवर भी उसके प्रति गलत नीयत रखते हैं. जबकि रंजीत का कहना है उसकी पत्नी उसपर बेबुनियाद आरोप लगा रही है.
काउंसेलिंग से पति-पत्नी में सुलह
धनबाद. होम गार्ड जवान अरुण साव की पत्नी ललिता देवी ने शनिवार को महिला थाना पहुंच कर पति द्वारा प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया. ललिता ने बताया सात साल पहले उसका विवाह लाहबनी निवासी बालक साव के पुत्र अरुण साव के साथ हुआ था. उसके दो बच्चे हैं. अरुण हमेशा मारपीट करता है. मायके जाने नहीं देता है. अरुण का कहना है ससुराल वाले हर बात में हस्तक्षेप करते हैं. बिना बताये मायके चली जाती है. वह पत्नी को साथ ले जाने के लिए तैयार है. महिला थाना में दोनों पक्ष की काउंसेलिंग की गयी. 16 मई को ललिता को महिला थाना से अरुण के साथ विदा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement