22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी पट्टी के लोहा गोदामों में छापा

धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को कबाड़ी पट्टी के तीन लोहा गोदामों में छापामारी की. वहां पुलिस को कोई चोरी का माल नहीं मिला. गोदाम में स्टॉक ही नहीं था. पुलिस ने संचालकों को कड़ी हिदायत दी कि किसी तरह की गड़बड़ी न करें. बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक मो अलीमुद्दीन के नेतृत्व में की […]

धनबाद : बैंकमोड़ पुलिस ने शुक्रवार को कबाड़ी पट्टी के तीन लोहा गोदामों में छापामारी की. वहां पुलिस को कोई चोरी का माल नहीं मिला. गोदाम में स्टॉक ही नहीं था. पुलिस ने संचालकों को कड़ी हिदायत दी कि किसी तरह की गड़बड़ी न करें.
बैंक मोड़ पुलिस निरीक्षक मो अलीमुद्दीन के नेतृत्व में की गयी छापामारी में बैंकमोड़ थानेदार व बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस कप्तान राकेश बंसल के निर्देश पर बैंकमोड़ पुलिस अवैध लोहा कारोबारियों के खिलाफ गुरुवार से ही कार्रवाई कर रही है. गुरुवार की पुलिस कार्रवाई से कारोबारी अवैध माल का स्टॉक नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को पुलिस ने दो गोदामों में छापामारी कर दो लाख का माल जब्त कर गोदाम संचालकों संटू पिल्ले व रामचंद्र महतो को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को जेल भेज दिया है. एसपी ने थानेदारों को कोयला, लोहा ही नहीं सभी तरह के अवैध कारोबार संचालन पर रोक का निर्देश दिया है. किसी तरह की सूचना मिलने पर थानेदारों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है. मामले में कोताही बरतने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें